Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

अमेरिका के बारे मै

 हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सब एक बार फिर से आप सब का स्वागत करता  हु हमारे ब्लॉग current affairs  हिंदी पर दोस्तों आज मैं आपको जिस देश की सैर करवाने ले जा रहा हूं वह देश हर चीज में नंबर वन है यहां की नेशनल ब्यूटी को देखकर लोग कहते हैं कि ऐसी जन्नत और कहां भाई यहां की इकॉनॉमी देखकर लोग कहते हैं कि इतना पैसा और कहां भाई और यहां की एन्टरटेन्मेंट देखकर सब कहते हैं कि इतना मजा और कहां मिल सकता है वेल दोस्तो यहां के लोगों के बीच में पिज़्ज़ा इतना फेमस है कि यहां पर लोग हर दिन 98 एकड़ के जगह जितना पिज़्ज़ा खा जाते हैं


आज हम आपको वर्ल्ड टूर करवा रहे हैं तो आपको उन तमाम लोकेशन के बारे में बताएंगे जहां आप जाकर अपनी छुट्टी आराम से बिता सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं अमेरिका देश की सैर तो सबसे पहले तो आपको बता दें कि इस देश की कुल जनसंख्या 33 करोड़ के आसपास और यह देश आबादी के मामले में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा देश है इस देश की पड़ोसी हैं कनाडा और मेक्सिको अमेरिका के लोग भी ज्यादातर शहर में ही रहना पसंद करते हैं क्योंकि यहां की कुल आबादी का 82% हिस्सा शहर में रहता है तो वहीं 18% सिर्फ गांव में रहते हैं 


दोस्तों क्या आपको पता है कि न्यूयॉर्क शहर अमेरिका देश के सबसे बड़े शहरों में से एक है लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि एक समय था जब न्यूयॉर्क को न्यू एम्सटर्डम से जाना जाता था सातवीं सदी में जाकर इका नाम न्यूयॉर्क पड़ा जो लोग एम्सटर्डम से अमेरिका शिफ्ट हो गए थे उन्होंने ही न्यूयॉर्क को न्यू एम्सटर्डम रख दिया लेकिन बाद में से बदला गया दोस्तों क्या आप यकीन कर सकते हैं कि अमेरिका में एक जगह है जिसे कॉर्न से बनाया गया है आप चाहे तो इस जगह को खा भी सकते हैं इस प्लेस का नाम है मिशेल कौन पर आपको यकीन ही नहीं होगा यहां आकर कि कोई इतना बड़ा महल कॉर्न से बना सकता है ये अमेरिका है और यहां के लोग सब कुछ कर सकते हैं


तो दोस्तों स्टेचू ऑफ़ लिबर्टी के बारे में कौन नहीं जानता दुनिया के सबसे ज्यादा देखे जाने वाली जगहों में से एक है  लेकिन आपको बता दें कि स्टैचू ऑफ लिबर्टी को अमेरिका के लोगों ने नहीं बनाया यहां अमेरिका के लोगों को उपहार में फ्रांस के लोगों ने दिया था 1886 में जब स्टैचू ऑफ लिबर्टी को उपहार के तौर पर दिया गया था तब शायद ही किसी ने सोचा था कि ये एक दिन अमेरिका का का सबसे बड़ा आईकॉनिक सिंबल बन जाएगा


दोस्तों अमेरिका के लोगों के बीच में कुत्ते पालने का शौक है वह अलग ही लेवल पर है आपको बता दूं कि इस देश में कुल 5 करोड से भी ज्यादा कुत्ते हैं आपको यहां पर ज्यादातर लोग अपने पास तो कुत्तों के साथ ही दिखेंगे और आपको बता दूं कि यहां के लोगों के बीच में जुआ खेलना भी बहुत प्रसिद्ध है जी हां यहां के लोग हर साल 5455 अरब डॉलर यानी कि लगभग 30 लाख करोड़ का जुआ खेल लेते हैं कहा जाता है कि लोगों के बीच में इस खेल को लेकर अलग ही रोमांच है वैसे आपको बता दूं कि पैसा है तो सब कुछ पॉसिबल है


 वैसे यहां के लोगों के बीच में खाने-पीने का भी बहुत शौक है जैसा कि मैंने आपको बताया कि अमेरिका के लोग एक दिन में 18 एकड़ की जगह जितना पिज़्ज़ा खा जाते हैं वहीं 600 बॉटल कोलड्रिंक की पी जाते हैं यहां की जनता पर हेड गटक जाती है तभी तो कहा जाता है कि अमेरिका में पीते भी खूब है और खाते भी खूब है हालांकि इसकी अपने नुकसान भी है आपको बता दी कि अमेरिका सबसे ज्यादा मोटापा ग्रस्त है और इसकी 33% आबादि मोटापे का शिकार है आपको जानकर हैरानी होगी कि अगर आप अंग्रेजी भाषा में अमेरिका के सारे 50 राज्यों के नाम लिखें तो आप सारे अक्षर प्रयोग कर लेंगे शिवाय क्यू के क्या बात है लगता है कि यहां के लोगों को क्यु से नफरत है


वह दोस्तों यह बात तो आपको पता ही होगी जो वाइट हाउस अमेरिका के राष्ट्रपति के रहने का स्थान है और वह स्तित है वॉशिंगटन डीसी मै लेकिन इसकी खास बात यह है कि इसके 132 कमरे हैं वैसे आपको ये बात पताही होगी इस जगह को दुनिया का सबसे पावरफुल हाऊस कहा जाता है


आपको बता दें कि अमेरिका के लोगों को टीवी पर आने का बहुत शौक है जी हां यहां के लोगों को लगता है कि टीवी पर आने से बड़े सेलिब्रिटी बन जाते हैं तभी तो यहां के लोग बहुत मेहनत करते हैं जैसे तैसे टीवी लाइव शो में आने के लिए आप बता दूं कि 25% यहां के लोग आज तक टीवी शो का हिस्सा बन चुके हैं दुनिया की सबसे पहली टेलिफोन डायरेक्टरी किताब 1878 में अमेरिका में छपी थी इसमें सिर्फ एक पेज था और उस पर 50 नाम दर्ज थे आज के जमाने में हम कहां से कहां आ गए हैं क्योंकि आज हमारे फोन में ही डायरेक्टरी होती है



आपको जानकर हैरानी होगी कि अमेरिका में रहने वाली 7 फीसदी लोग यह दावा करते हैं कि वे कभी नहाए ही नहीं है कहते हैं कि यहां के लोगों के बीच में नहाने की समस्या है यहां की कुछ लोगों का मानना है कि वह जब भी नहाते हैं तो ऐसा फील होता है मानो सांसे थम रही हो



दोस्तों आपको बता दूं ईस देश में हर 8 में से एक व्यक्ति MacDonald मै नौकरी करता है खास करके यहां के युवाओं को नौकरी का बड़ा जरिया यही MacDonald की शुरुआत भि इसी देश में हुई थी और यहां पर युवाओं के बीच मै ये नौकरी बहुत फेमस है



दोस्तो अमेरिका बाकी देशों से कितना आगे है आप इस बात से अंदाजा लगा लीजिए कि यहां रहने वाला एक व्यक्ति के केनिया में रहने वाले 32 व्यक्तियों के बराबर संसाधनों का उपयोग करता है अमेरिका और दूसरे विकासशील देशों के लोगों लाईफस्टाईल में काफी फर्क है वह तो आज के समय में बहुत सारे इंडियन लोग अमेरिका में रहते हैं लेकिन शायद आपको पता नहीं होगा कि 1924 तक किसी भी इंडियन को अमेरिका में रहने का अधिकार नहीं था लेकिन आज के दिन में इंडियन ने इस देश में धमाल मचाया हुआ है वैसे आप में से कोई है क्या अमेरिका का रहने वाला जरा बताइए हमें कमेंट में



आज के समय में अमेरिका पूरी दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी परमाणु शक्ति है अमेरिका के लोग पूरी दुनिया में टेक्नोलॉजी के मामले में सबसे ज्यादा आगे हैं और यही वजह है कि वहां के लोग अपना 90% समय अपने घर पर ही बिताते है आपको बता दें कि अमेरिका के 47% लोगों का प्रोफेशन टेक्नोलोजी से जुड़ा हुआ है क्योंकि वहां के लोगों का टेक्नोलोजी में काफी ज्यादा इंटरेस्ट रहता है


अमेरिका के कानून के अनुसार यहां कोई भी लड़की शादी से पहले बच्चे को जन्म दे सकती है और यही वजह है कि वहां पर ऐसी लड़कियां बहुत ज्यादा तादाद में पाई जाती है अमेरिका में नागरिकता पाने के लिए किसी भी इंसान को ज्यादा से ज्यादा 5 साल का समय लगता है मगर किसी भी अमेरिकन से शादी करने के बाद वहां पर कोई भी 3 साल के अंदर ही अमेरिका की नागरिकता पा सकता है


अमेरिका के 90% से भी ज्यादा लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं और यही वजह है कि वहां पर उतने लोग तो वोट भी नहीं देते जितने लोग फेसबुक का यूज़ करते हैं अरे वोट से याद आया कि हाल ही में अमेरिका के प्रेसिडेंट का चुनाव हो गया है जिसमें इस बार जो बिडेन दुनिया के सबसे ताकतवर देश के लीडर बने



तो अब हम आपको बताते हैं कि अमेरिका की वह कौन-कौन सी जगह है जहां घूमने के लिए जा सकते हैं छुट्टी मना सकते हैं ताकि हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अमेरिका का वीजा ले सकते हैं भारत से अमेरिका घूमने का कितना खर्चा आएगा यदि हम बताएंगे 


सबसे पहले है स्टेचू ऑफ़ लिबर्टी दोस्तों न्यूयॉर्क में घूमने के लिहाज से सबसे फेमस जगह है स्टेचू ऑफ़ लिबर्टी न्यूयॉर्क हार्बर में स्थित एक विशाल मूर्ति हाथ में टॉर्च लिए इस महिला की मूर्ति की ऊंचाई 151 फुट पर खड़ी है और आधारशिला की ऊंचाई को जोड़ दिया जाए तो कुल मिलाकर 305 फुट ऊंची हो जाती है यानी करीब 22 मंजिल की मूर्ति के पास तक पहुंचने के लिए 354 घुमावदार सीढ़ियां चढ़ने पड सकती है अमेरिकन क्रांति के दौरान फ्रांस और अमेरिका की दोस्ती के प्रतीक के तौर पर फ्रांस नेहीं 1886 में इसे अमेरिका को दिया था ये वाकई में बहुत ही खूबसूरत जगह है यहां तो आपको आना ही चाहिए


अब है सन फ्रांसिस्को दोस्तों ये शहर सबसे अलग है जब 

आप एंट्री करते हैं तभी आपको गोल्डन गेट ब्रिज पर सफर करने का मौका मिलता है वाकइमे आप शहर के अंदर घुसते हैं तो आपको एहसास हो जाता है कि यह बहुत ही स्पेशल जगह सबसे पहले तो आपको बता दूं कि यहां पर चार से पांच ऐसी लोकेशन है जहां पर आप जाकर मस्ती कर सकते हैं सबसे अच्छी बात तो यह है कि इस शहर का मौसम हमेशा ही आपको शानदार लगेगा


 टाइम्स स्क्वॉयर न्यूयॉर्क अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर की मिटाउन मैनहैटन इलाके में प्लॉट में और 7th एवेन्यू के जंक्शन पर बना है टाइम स्क्वायर दूनिया का फेमस टूरिस्ट स्पॉट है इसी वजह से इंटरटेनमेंट और बिजनेस का हब बन चुका है यहां का नजारा सबसे अलग होता है कहते हैं कि यहां पर आपको 24 घंटे भीड ही नजर आयेगी आपको बता दूं कि यहां पर आप जब भी रोड पर निकलते हैं तो आप एहसास हो जाता है कि किसी अलग ही दुनिया में आ गए हैं 



लास वेगास दुनिया के सबसे बेहतरीन शहरों में से एक है यह यहां की  बात ही सबसे अलग है अगर आपको शोक की शाम आप मनाए राजा के स्टाइल में तो दोस्तों आंख मूंदकर आप इस शहर का मजा ले सकते हैं आप समझिए कि यहां पर दिन रात पार्टी होती है यहां पर हर कोई बिंदास मूड में ही आपको नजर आएगा यहां के बारे में एक ही बात कही जाती है व्हाट हैपेंस इन वेगास 23 


चाइना टाउन अमेरिका में डिफरेंट फिल करना हो तो आपको न्यूयॉर्क चाइना टाउन में जाना चाईए याहा आकर आप भूल जाएंगे कि आप अमेरिका में है या चीन में यहां एक मजेदार गुफा भी है जिसे डायर स्ट्रीट कहते हैं और इसमें ढेर सारी दुकानें है चाइना टाउन में एक विशाल बुद्ध की मूर्ति और मुसियम भी है 

दोस्तों आपको ये लेख केसे लगा कमेंट मै जरूर लिखे धन्यवाद

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ