Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

Staff Selection Commission से संबन्धित सामान्य ज्ञान-SSC GK In Hindi

 

1. मोर को भारत के राष्ट्रीय पक्षी के रूप में मान्यता कब प्रदान की गई ?





ANSWER= (D) 1952 में

 

2. भारत में किस राज्य की समुद्री तटरेखा सबसे लम्बी है ?





ANSWER= (C) गुजरात

 

3. सबसे पहले म्यूचुअल फण्ड प्रारम्भ किया था ?





ANSWER= (C) U.T.I. ने

 

4. निम्नलिखित में किस मद से प्राप्त राजस्व का बँटवारा केन्द्र द्वारा राज्यों को नहीं करना पड़ता ?





ANSWER= (A) सीमा शुल्क

 

5. संविधान के किस अनुच्छेद के तहत् जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा प्राप्त है ?





ANSWER= (D) अनुच्छेद 370

 

6. 'लेडी विद दि लैम्प' निम्नलिखित में से किसे कहा जाता है ?





ANSWER= (B) फ्लोरेंस नाइटिंगेल

 

7. 1857 के सैन्य विद्रोह के समय भारत के गवर्नर जनरल कौन थे ?





ANSWER= (C) लॉर्ड केनिंग

 

8. एवरेस्ट शिखर की ऊँचाई है ?





ANSWER= (A) 8848 मीटर

 

9. मुस्लिम लीग की स्थापना हुई थी ?





ANSWER= (D) 1906 में

 

10. पानीपत की तीसरी लड़ाई कब हुई थी ?





ANSWER= (B) 1761 ई. में

 

11. निम्नलिखित में से किसको ‘दीनबन्धु' कहा जाता था ?





ANSWER= (C) सी. एफ. एण्ड्रज

 

12. भारत में आने वाले प्रथम अमरीकी राष्ट्रपति कौन थे ?





ANSWER= (A) ड्वाइट आइजन हॉवर

 

13. नीली क्रान्ति का सम्बन्ध किससे है ?





ANSWER= (C) मत्स्य उत्पादन

 

14. केन्द्र सरकार के महत्वाकांक्षी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी कानून (नरेगा) के साथ किस महापुरुष का नाम जोड़ा गया है ?





ANSWER= (C) महात्मा गांधी

 

15. अन्त्योदय कार्यक्रम किससे सम्बद्ध है ?





ANSWER= (D) गरीबों में भी निम्नतम गरीबों का उत्थान

 

16. मनी लाउंड्रिंग बिल का सम्बन्ध निम्नलिखित में से किससे है ?





ANSWER= (C) काले धन पर अंकुश

 

17. “पूर्ति अपनी माँग स्वयं निर्धारित कर लेती है यह उक्ति किसकी है ?





ANSWER= (B) जे. बी. से

 

18. भारत में उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम कब पारित किया गया ?





ANSWER= (B) 1986 में

 

19. राजस्व खाते में सरकार की व्यय करने की सबसे बड़ी मद कौनसी है ?





ANSWER= (B) ब्याज भुगतान

 

20. प्रतिस्थापन लोच (Elasticity of Substitution) की अवधारणा प्रस्तुत की थी ?





ANSWER= (A) हिक्स ने

 

21. भारत में आर्थिक नियोजन कब प्रारम्भ हुआ ?





ANSWER= (C) 1 अप्रैल, 1951

 

22. भारत की पहली मानव विकास रिपोर्ट (HDR) कब जारी की गई थी ?





ANSWER= (B) अप्रैल 2002 में

 

23. 'दिल्ली चलो' का नारा सम्बन्धित है ?





ANSWER= (A) इण्डियन नेशनल आर्मी से

 

24. एशिया में द्वितीय विश्वयुद्ध के पश्चात् अपने को स्वाधीन घोषित करने वाला पहला देश था ?





ANSWER= (A) भारत

 

25. 13 अप्रैल, 1919 को जलियाँवाला बाग में एक आम सभा आयोजित की गई थी ?





ANSWER= (B) लोकप्रिय नेताओं की गिरफ्तारी का विरोध करने के लिए

 

26. ‘सीमान्त गांधी' (Frontier Gandhi) के नाम से कौन जाने जाते थे ?





ANSWER= (C) खान अब्दुल गफ्फार खाँ

 

27. आई. एन. ए. का गठन हुआ था ?





ANSWER= (C) सिंगापुर में

 

28. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संस्थापक कौन थे ?





ANSWER= (B) ए. ओ. ह्यूम

 

29. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अनुरोध पर 1938 में एक राष्ट्रीय योजना समिति का गठन किया गया, उसके माध्यम थे ?





ANSWER= (D) जवाहरलाल नेहरू

 

30. सिराजुद्दौला के साथ अंग्रेजों ने की थी ?





ANSWER= (A) अलीनगर की सन्धि

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ